बागबाहरा : ट्रक की ठोकर से लड़की की मौत
बागबाहरा : सुबोध कुमार गुप्ता बताते है की वह ग्राम फुलवारी के रहने वाले हैं ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करते हैं वह बताते हैं की दिनांक 24/10/2024 के करीब 07:30 बजे उनकी भतीजी कु. दीक्षा गुप्ता घर से रोड क्रास कर सामान लेने चन्द्राकर किराना एण्ड जनरल स्टोर्स जा रही थी
उसी समय बागबाहरा की ओर से उड़िसा की ओर जा रही ट्रक क्रमांक- CG 04 MC 7433 के चालक के द्वारा अपने ट्रक को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर रोड क्रास कर रही कु. दीक्षा गुप्ता को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया और अपने ट्रक को घटना स्थल में छोड़कर बागबाहरा की ओर भाग गया।
एक्सीडेंट से उनकी भतीजी कु.दीक्षा गुप्ता के सिर, दाया हाथ, बाया पैर में गंभीर चोट लगने से ईलाज हेतु तत्काल सीएचसी बागबाहरा लाये जहां डाक्टर द्वारा चेक करने पर कु. दीक्षा गुप्ता का मृत्यु हो जाना बताये।
उक्त मामले में ट्रक क्रमांक- CG 04 MC 7433 के चालक के विरुद्ध अपराध धारा 106(1) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।