सिंघोड़ा : गांजा परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार
सिंघोड़ा : पुलिस को दिनांक 24/10/2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति एक लाल कलर का हीरो कंपनी का एचीवर मो0सा0 क्रमांक OD 27 B 1921 मे अवैध मादक गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहा है
सूचना मिलने पर एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी किया गया कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया का एक मोटर सायकल आया जिसमे एक व्यक्ति सवार था जिसे रोककर पूछताछ किया गया पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगा कडाई से पूछताछ करने पर मोटर सायकल के डिक्की में 02 पैकेट एवं सीट कवर में 03 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ 05 पैकेट गांजा रखना स्वीकार किया
तथा उक्त गांजा को फुलवानी उडिसा से रायपुर छत्तीसगढ खपाने ले जाना बताया उक्त व्यक्ति को नाम पता पूछने पर अपना नाम समीर कुमार साहू पिता पुरंदर साहू उम्र 42 साल साकिन डेंगपदर थाना मनोमुण्डा जिला बौध उडिसा का निवासी होना बताया
आरोपी के कब्जे से जप्त सम्पत्ति 05 पैकेट तौल किया हुआ कुल 05 किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 75000 रूपये, 02- घटना मे प्रयुक्त एक लाल कलर का हीरो कंपनी का एचीवर मो0सा0 क्रमांक OD 27 B 1921 कीमती 70000 रूपये, एवं वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड 03- आरोपी समीर कुमार के कब्जे से एक नग सैमसंग कम्पनी का स्मार्ट मोबाईल नंबर कीमती 10000 रूपये, एवं एक नग पेन कार्ड, एक नग धारा 50 एनडीपीएस नोटिस, एक नग धारा 67(ख) नारकोटिक्स एक्ट नोटिस कुल जुमला कीमती 155000रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया।
एवं आरोपी समीर कुमार साहू पिता पुरंदर साहू उम्र 42 साल साकिन डेंगपदर थाना मनोमुण्डा जिला बौध उडिसा का कृत्य अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को धारा 52(1) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया |