Aaj Ka Rashifal:05 जनवरी: जानें आज किसके लिए लाभदायक है सितारों की चाल सभी जाने आज का अपना राशिफल

मेषः आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा. भाईयों का सहयोग मिलेगा. बुजुर्गों का सम्मान करें. मित्र के सहयोग से कारोबार विस्तार में मदद मिलेगी. शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आएगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा.
वृषः धैर्य में कमी आएगी. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. मित्रों का सहयोग मिलेगा. मन परेशान रहेगा. धार्मिक कार्य में रुची बढ़ेगी. बौद्धिक कार्यों से आय में वृद्धि होगी. बैंक से कर्ज ले सकते हैं.
मिथुनः आत्मविश्वास बढ़ेगा. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. आय बढ़ेगी. व्यापार में लाभ होगा . नई नौकरी मिलने की संभावना है. कोई शुभ सूचना मिल सकती है . धैर्य बनाये रखें. वाणी पर सयंम बनाएं.
कर्कः मन खुश रहेगा. सेहत का ख्याल रखें. क्रोध से बचें, कठोर परिश्रम करना होगा. विदेश जाने की संभावना बन सकती है. आय से अधिक धन व्यय होगा. सावधान रहें. किसी काम में नुकसान हो सकता है.
सिंहः किसी परिचित से मदद मिल सकती है. वाद-विवाद हो सकता है. बिजनेस में किया गया निवेश लाभदायक होगा. मन प्रसन्न रहेगा. खर्चे बढ़ेगें. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शिक्षा पर ध्यान दें.
कन्याः कला एवं संगीत में रुची बढ़ेगी. तरक्की की संभावना है. किसी कार्य में सफलता मिलेगी. भाई -बहन से विवाद हो सकता है . नए काम की शुरुआत अच्छी रहेगी. मान-सम्मान बढ़ेगा.
तुलाः शिक्षा के अवसर मिलेंगे.आपका मित्र मदद मांग सकता है. संतान के करियर की चिंता सता सकती है. नौकरी में परिर्तन की संभावना है. कला एवं संगीत में रुझान रहेगा. तनाव से बचें. धन की प्राप्ती होगी.
वृश्चिकः मन खुश रहेगा. क्रोध पर सयंम बनाएं. भाई-बहन का प्यार मिलेगा. सन्तान सुख मिलेगा. मित्र के सहयोग से कारोबार में लाभ होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. कानूनी काम पर ध्यान दें, खान-पान में सुधार करें .
धनुः आज का दिन अच्छा रहेगा. परिवार में परेशानी रहेगी. कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी मिलेगी. कारोबार में लाभ होगा. शैक्षिक कार्य के लिए विदेश जा सकते हैं. माता -पिता का स्वास्थ्य खराब रहेगा. विवाद से बचें.
मकरः किसी से धन उधार लेने की संभावना है. पिता का प्यार मिलेगा. धैर्य बनाएं रखें. वाणी में मधुर रहेगी. व्यय अधिक रहेगा. मानसिक सुख मिलेगा. आत्मविश्वास बनाएं रखें. यात्रा पर जाने की संभावना है.
कुंभः खर्चे अधिक रहेंगे. शैक्षिक कार्य में सफलता मिलेगी. तरक्की हो सकती है. कोई शुभ सूचना मिल सकती है. परिजन के सेहत की चिंता हो सकती है. नए लोगों से मिलने की संभावना है. रचनात्मक कार्य कार्य कर सकते हो .
मीनः परिवार में खुशी बनी रहेगी. शासन से सहयोग मिलेगा. आय में बढ़ सकती है. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे. सन्तान का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. वाणी कठोर रहेगी. मित्र का सहयोग मिलेगा .