रायपुर
दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल
रायपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही है। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है । राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रूट चाट प्लान भी बनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मु 25 और 26 को राजधानी रायपुर में ही प्रस्तावित है। इस दौरान वे एस हॉस्पिटल, पुरखौती मुक्तांगन, श्री जगन्नाथ मंदिर और आयुष विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों में भाग लेंगी। प्रस्तावित दौरे को लेकर ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।
इस दौरान 25 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। मालवाहक वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करने का निर्देश दिया गया है।