Uncategorized

संबर्सिबल पंप एवं दुकान में चोरी करने वाले एक महिला सहित 02 आरोपी

बसना और सांकरा क्षेत्र में घूम-घूम कर करते थे मोटर पंप एवं दुकानों में चोरी

सांकरा : प्रार्थिया राजकुमारी चौहान रिपोर्ट दर्ज कराती है कि वह ग्राम लोहराकोट की निवासी है दिनांक 20/09/2024 को अपने मायके बसना चली गयी थी घर में कोई नही था | लगभग 15, 20 दिन बाद वापस घर आकर देखी तो उसके घर के सामने बोरवेल में लगा 1 HP का सबमर्सिबल मोटर पंप एवं केबल वायर जुमला किमती 10000 रुपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया था |

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस टीम के द्वारा एक महिला व एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किए |

और बताए कि ग्राम बल्दीडीह में मोटर पंप केवल वायर व अग्रवाल किराना स्टोर बसना से नगदी रकम 40000 रूपये चोरी करना व चोरी की समान व पैसा को जोगनी पाली में रखना बताये।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से मोटर पंप, केवल वायर व अग्रवाल किराना स्टोर बसना से नगदी रकम 9000 रुपए जप्त कर थाना सांकरा में अपराध धारा 303(2)BNS कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

जिनमे गिरफ्तार आरोपी :-
01. अजय चौहान पिता स्वर्गीय विश्राम चौहान उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 12 शहीद वीर नारायण सिंह चौक बसना
02. सत्यभामा चौहान पति सुधु विश्वकर्मा उम्र 48 साल साकिन इंदिरा कॉलोनी वार्ड नंबर 01 बसना

Back to top button