खेल

भारत और न्यूजीलैंड पिच पर बंदर की तरह उछले सरफराज, चीख-चीखकर बुरा हाल मगर पंत…हंसी नहीं रुकेगी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू में चल रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। जब भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ढेर हुई थी तब दुनियाभर में रोहित शर्मा एंड कंपनी की आलोचना हो रही थी, लेकिन उसी टीम ने अब शानदार वापसी कर वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा दिया है।

दूसरी पारी में टीम इंडिया शानदार बल्लेबाजी कर रही है। सरफराज खान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़कर बता दिया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो भारत के लिए लंबी रेस के घोड़े बन सकते हैं।

सरफराज खान ने बेंगलुरू टेस्ट के चौथे दिन 115 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। हालांकि, इससे पहले मैदान पर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर सकेंगे। सरफराज और ऋषभ पंत के बीच रन दौड़ने के दौरान गलतफहमी हो गई। इसके बाद सरफराज ने जो किया वो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

पिच पर बंदर की तरह क्यों उछले सरफराज?
ये दिलचस्प घटना भारतीय पारी के 56वें ओवर की पहली गेंद पर घटी। मैट हेनरी की गेंद पर सरफराज ने लेट कट किया और दोनों बल्लेबाज दो रनों के लिए भागे। एक रन पूरा करने के बाद सरफराज को लगा कि दूसरा रन लेना खतरे से खाली नहीं होगा। लेकिन दूसरे छोर पर ऋषभ पंत बिना गेंद देखे भागने लगे। इसके बाद रन स्ट्राइक पर खड़े सरफराज खान ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन पंत उन्हें देख ही नहीं रहे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि सरफराज खान दूसरी छोर पर बंदरों की तरह उछल रहे हैं। उन्हें देखकर गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेल रहे बच्चों की याद ताजा हो जाएगी। वो उछल-उछलकर ऋषभ पंत को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पंत ना उन्हें देख रहे हैं और ना ही गेंद को।

हालांकि, राहत की बात ये है कि ऋषभ पंत ने समय रहते क्रीज पर वापसी कर ली और रन आउट होने से बच गए। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी मैदान पर हुए इस गजब ड्रामा को देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और अश्विन का रिएक्शन भी देखने लायक था।

बेंगलुरू में होगा चमत्कार?
किसी ने नहीं सोचा होगा कि बेंगलुरू में चल रहे भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान हम टीम इंडिया की जीत की भी बात कर सकेंगे। कई लोग तो ये दुआ करने लगे थे कि बारिश हो जाए और ये मुकाबला ड्रॉ हो जाए, लेकिन सरफराज खान के शतक और ऋषभ पंत के अर्धशतक ने माहौल बदल दिया है।

चौथे दिन के लंच ब्रेक तक भारत ने तीन विकेट खोकर 344 रन बना लिए हैं। सरफराज अभी भी 125 रन बनाकर डटे हुए हैं और दूसरी छोर पर ऋषभ पंत चौके-छक्के जड़कर कीवी गेंदबाजों के होश उड़ा रहे हैं। टीम इंडिया अभी भी न्यूजीलैंड के स्कोर से 12 रन पीछे है। अगर ये दोनों आज शाम तक ऐसे ही खेलते हैं तो बेंगलुरू में रोहित शर्मा की टीम एक बार फिर चमत्कार कर सकती है।

Back to top button