पापी टीचर का भेद खुला तो हुआ ये हाल ‘I Love You बोलो नहीं मारूंगा, Kiss दो,,,पढ़े पूरी खबर
बिहार के रोहतास में एक शिक्षक को छोटी-छोटी बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह पढ़ाने के बहाने बच्चियों के साथ गंदी हरकत करता था। उनसे किस मांगता था। आई लव यू बोलने को कहता था।
गिरफ्तार किए गए शिक्षक का नाम इश्तियाक अहमद है। वह अंग्रेजी पढ़ाता था। उसपर मासूम बच्चियों को बेहद परेशान करने वाले तरीके से शोषण करने का आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब शिक्षक की हरकतों के परेशान एक छात्रा ने परिजन को अपने साथ हुई घटना बताई। इससे परिजन आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। मामला पुलिस तक पहुंचा और शिक्षक को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें एक नाबालिग लड़की ने कहा, “गलती होने पर टीचर कहते थे तुम हमें आई लव यू बोलो, नहीं मारेंगे। बड़ी-बड़ी दीदी लोग को बोलते थे कि तुम हमको किस दो।”
दर्जनों लोग स्कूल पहुंच करने लगे हंगामा
स्कूल की बच्चियों ने कहा कि टीचर उन्हें गलत तरीके से छूता था। मामला तब प्रकाश में आया जब एक लड़की ने अपने परिजन को उसके साथ हुई घटना बताई। इसके बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। दर्जनों लोग स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। लोग शिक्षक से उलझ गए। घबराया टीचर खुद को बचाने के लिए सफाई देता रहा।
इस बीच मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस स्कूल पहुंच गई। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से इलाके के लोग हैरत में हैं। स्कूल आने वाली बच्चियों की सुरक्षा को लेकर लोगों में डर फैल गया है।