बसना

बसना: संकल्प से सिद्धि की ओर जाता शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली

बसना: शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली विकासखंड बसना के वनांचल में बसा हुआ है यह विद्यालय समाज के सहयोग तथा वहां पढ़ा रहे अपने शिक्षकों के संकल्प एवं परिश्रम के कारण तथा अपने बच्चों के उत्कृष्ट पठन-पाठन के कारण समाज में एक अलग स्थिति को रखने में समर्थ हुआ है यहां वर्तमान में 122 बच्चे बालवाड़ी से कक्षा पांचवी तक अर्थात 6 क्लास में पढ़ते हैं और यहां दो शिक्षक पदस्थ हैं यहां ग्रामीणों के प्रयास से सभी क्लास डिजिटल हैं.

तथा बच्चों को उत्कृष्ट पढ़ाई देने का प्रयास चल रहा है यहां के बच्चे अपने बहुमुखी प्रतिभा के साथ-साथ गणित की विशिष्ट कुशलता के लिए जाने जाते हैं यहां बच्चे गणितीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में मौखिक रूप से गुणा भाग योग वर्गमूल घनमूल और ज्यामिति आकृतियां के क्षेत्रफल से संबंधित सवालों को बहुत कम समय में मौखिक उत्तर देने की क्षमता रखते हैं विद्यालय में नियमित रूप से योग सुभाषितानि देशभक्ति गीत प्रेरक वाक्य बच्चों द्वारा लिए जाते हैं साथ ही साथ गांव में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों का उत्कृष्ट योगदान रहता है.

यही कारण है कि यह विद्यालय समाज में शिक्षा का नया अलख जगता नजर आ रहा है बैगलेस डे पर अनेक प्रकार के विविध कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय में होता है जिससे जन समुदाय में विद्यालय के प्रति सम्मान की भावना में वृद्धि हुई है विद्यालय के गतिविधियों से विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया एवं बीआरसी डॉक्टर पूर्णानंद मिश्रा ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की है

एवं विद्यालय परिवार को सदैव अपने नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिए बधाई दी है। विद्यालय के नवाचारों से जन समुदाय में अत्यंत हर्ष है वे सदैव सहयोग करते हैं एवं विद्यालय को आगे बढ़ाने हेतु सदैव प्रयास करने हेतु प्रेरित करते हैं जिसे देखकर विद्यालय के प्रधान पाठक डॉक्टर गिरधारी साहू जी एवं शिक्षक डॉ वीरेंद्र कर जी ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं सदैव सहयोग करने हेतु प्रेरित किया।

Back to top button