बसना

महासमुंद/बसना: विश्व शिक्षक दिवस समारोह में शामिल हुए विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल,स्व. श्री प्रेमसिंह साव सम्मान से शिक्षको एवं पत्रकारों को किये सम्मानित

देशराज दास महासमुंद/बसना: विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा अंजोर भारत छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में विप्र भवन बसना में विभिन्न अंचलों के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने बसना विकासखण्ड के आदर्श शिक्षक स्व श्री प्रेमसिंह साव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विश्व शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित इस समारोह में बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों के योगदान की सराहना की और उन्हें समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए उनका अभिनन्दन किया।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आगे कहा की “शिक्षक हमारे समाज के नींव के पत्थर हैं। उनकी मेहनत, समर्पण और मार्गदर्शन के बिना, देश का भविष्य उज्ज्वल नहीं हो सकता। मैं सभी शिक्षकों को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूँ”। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव तत्पर हैं।

विधायक ने शिक्षकों एवं पत्रकारों को शाल श्रीफल से सम्मानित किये और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए तथा संपादक व शिक्षक श्री डीजेन्द्र कुर्रे “कोहिनूर” के “मया के खजाना” एवं संपादक व शिक्षक श्री प्रेमचंद साव “प्रेम” के “बालकाव्य बालकुंज” पुस्तक का विमोचन भी किये। कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं देशभक्ति प्रस्तुतियां दी गईं। इस दौरान विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के शुभचिंतकों ने उनको फलों से तौल कर तुलादान किया तथा विधायक ने पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल पहुंच कर अपने पूज्य पिता जी स्व.श्री जगदीश चन्द्र अग्रवाल जी के स्मृति विशेष में वृक्षारोपण किये।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, रामचंद्र अग्रवाल,सेवानिवृत्त प्राचार्य रमेश कुमार खरे, मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, बीआरसी पूर्णानंद मिश्रा, महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल,स्काउट गाइड संघ अध्यक्ष शीत गुप्ता, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, कामेश बंजारा, विधायक प्रतिनिधिगण अरविंद मिश्रा, मोहित पटेल, विधायक कार्यालय गढफुलझर प्रभारी हरजिंदर सिंह, हाई स्कूल कोषाध्यक्ष विजय पटेल, श्रीमती प्रतिमा साव, प्राचार्यगण सुरेश कुमार पटेल, जगदीश जगत, शरद प्रधान, उत्तर कुमार चौधरी, निमंकर पटेल, संतलाल भोई, मधुमंगल प्रधान, श्रीमती राजकुमारी गुप्ता, अजय जायसवाल, बलदेव मिश्रा, चक्रधर पटेल, पत्रकारगण सीडी बघेल, नंदलाल मिश्रा, मनहरण सोनवानी, देशराज दास, बसंत साहू,अनिक दानी,अनिश लाला दानी, कुबेरचरण नायक,केशव कुमार, सदानंद साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उसुखदेव वैष्णव, गौरीशंकर दास,संजय तायल, भगतराम वाधवा,अभय धृतलहरें,पस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन विवेक दास ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!