अपराध

महासमुंद: घर से ट्यूशन जा रही छात्रा पर नुकीली वस्तु से हमला,मामला दर्ज

महासमुंद में ट्यूशन क्लास जाने के लिए घर से पैदल निकली नाबालिग छात्रा के गले में अज्ञात लड़के ने नुकीली वस्तु से वार कर घायल कर दिया. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. महासमुंद थाने में नाबालिग छात्रा ने शिकायत दर्ज करायी है कि 6 सितम्बर को दोपहर करीब 03:20 बजे वह ट्यूशन क्लास जाने के लिए घर से पैदल निकली थी.

वह अम्बेडकर स्कूल के पीछे सकरा गली सरकारी कुआं के पास पहुची थी उसी समय गुलशन चौक की तरफ से एक काले रंग के पल्सर मोटर सायकल में तीन लड़के सवार होकर छात्रा को देखकर कमेन्ट किया।

उसमें से एक लड़का नुकिला वस्तु हथियार जैसा निकालकर जान से मारने की नियत से छात्रा के गले के पास मारकर चोट पहुँचाया, जिससे वह वहीं पर गिर गई. आरोपी वहाँ से भाग गए। कुछ समय बाद एक व्यक्ति आया और छात्रा को उसके घर के पास छोड़ा फिर छात्रा अपने मामा के साथ अस्पताल जाकर ईलाज करायी। पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद पल्सर मोटर सायकल पर सवार अज्ञात तीन लड़कों के खिलाफ 109(1)-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है।

 

Back to top button