Basna:जागृति कोलता समाज महिला मंडल ने मनाया कृष्ण झूलन महोत्सव
बसना : कोलता समाज सामाजिक भवन में जागृति कोलता समाज बसना के समस्त महिलाओं ने कृष्ण झूलन महोत्सव मनाया। समाज की अध्यक्ष श्रीमती निरुपमा विशाल ने बताया कि समाज के संरक्षक श्रीमती मंदाकिनी साहू , श्रीमती आल्हादिनी भोई , श्रीमती हेमकांति भोई मंचासिन थे।
साथ में पुरुष अध्यक्ष एन एल भोई जी विशेष रूप से उपस्थित थे। सबसे पहले अतिथियों द्वारा एवम समस्त महिलाओं द्वारा भगवान कृष्ण को झूले में बिठाकर पूजन किया गया एवम भजन प्रभाती गाया गया। उसके पश्चात माता रामचंडी भजन गाया गया। मंच संचालक श्रीमती त्रिवेणी बढ़ाई द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया।
उसके बाद विभिन्न कांपिटिशन आयोजित किए गए जिसमे ( 1 ) प्रश्न मंच में श्रीमती रंजू भोई प्रथम एवम श्रीमती सरिता प्रधान द्वितीय रही। ( 2 ) कोलता क्वीन बनी – श्रीमती मंजू भोई । ( 3 ) सुई धागा दौड़ में श्रीमती सरिता प्रधान प्रथम एवम श्रीमती हेमांगिनी प्रधान द्वितीय रही। ( 4 ) कुर्सी दौड़ में श्रीमती अंजना साहू प्रथम एवम श्रीमती रंजू भोई द्वितीय रही। उक्त समस्त प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन
श्रीमती निरुपमा विशाल के कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया जिसमे उपस्थित समस्त महिला सदस्यों द्वारा वर्तमान कार्यकारिणी को अगले 5 वर्ष तक के लिए रिपीट करने पर सहमति बनी।
कोलता क्वीन बसना का चयन
कोलता क्वीन बसना पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र था , जिसमें उपस्थित महिलाओं के स्मार्टनेस , सौंदर्य , वेशभूषा व समस्त गतिविधियों के आधार पर श्रीमती मंजू भोई का चयन किया गया एवम अतिथियों द्वारा उन्हें क्राउन पहनाया गया।
उक्त सभी कार्यक्रमों में श्रीमती सचिता बेहरा , जयंती बारीक , गीतांजलि प्रधान , तपस्वनी सामल, दीपांजलि प्रधान , पद्मिनी साहू, अनुपमा प्रधान , रंजू भोई व अनेक मातृशक्तियां उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन अध्यक्ष श्रीमती निरुपमा विशाल ने किया एवम कार्यक्रम का संचालन श्रीमती त्रिवेणी बढ़ाई ने किया।