देश-विदेश
इतने रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर, नई दरें आज से लागू
नई दिल्ली। देशभर में तेल कंपनियों ने एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ़ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है। जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नई कीमतें आज से यानि 1 सितंबर से लागू हो गई हैं। 1 सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 39 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि इससे पहले पिछले महीने यानी अगस्त में भी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। अगस्त माह में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।