छत्तीसगढ़महासमुंद

गलत उपचार और हॉस्पिटल स्टाफ की लापरवाही से हुई बच्ची की मौत…पढ़िए पूरी खबर

महासमुंद। उल्टी-दस्त और बुखार से ग्रसित हंसती-खेलती छह साल की बच्ची की गलत उपचार की वजह से मौत हो गई. इस घटना के बाद से अस्पताल में विरानी छाई है, डाॅक्टर सहित पूरा स्टाफ गायब है. मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दफनाई गई बच्ची के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामला महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र का है. तुमगांव नगर पंचायत के वार्ड 8 के रहने वाला नेतराम धीवर ने बताया कि गुरुवार की शाम 7 बजे अपनी 6 वर्षीया बेटी अंकिता धीवर को लेकर भोरिंग स्थित नव जीवन क्लीनिक पहुंचा. बच्ची दस्त और हल्की बुखार के कारण सुस्त हो गई थी. क्लीनिक में मौजूद उदयराम साहू ने दस्त के कारण शरीर में पानी की कमी बताते हुए ग्लूकोज चढ़ाने की आवश्यकता बताते हुए तुमगांव-महासमुंद चौक स्थित नव जीवन हाॅस्पिटल जाने की सलाह दी.

 

Back to top button