छत्तीसगढ़रायपुर

सुरक्षाबलों की मिली बड़ी सफलता, चार-चार किलो की तीन आईईडी बरामद…

बीजापुर। जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफलता मिली है। सीआरपीएफ की 168 ई कंपनी मोकुर की टीम ने पेद्दागेलूर क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन के दौरान तीन चार-चार किलो वजनी आईईडी बरामद किए।
बता दें कि ये आईईडी नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से 10-10 मीटर की दूरी पर प्लांट किए गए थे। सीआरपीएफ और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की टीम ने डॉग स्क्वाड की सहायता से इन आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।
आईईडी को सूखे पत्तों, चट्टानों और जमीन के अंदर छिपाया गया था और इनका एंटी हैंडलिंग मेकेनिज़्म भी लगाया गया था। सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ से नक्सलियों की योजना विफल हो गई और एक बड़ी घटना टल गई। यह कार्रवाई सुरक्षाबलों की सतर्कता और सामंजस्यपूर्ण प्रयासों की सफलता का प्रमाण है, जिसने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
Back to top button