रायपुर

स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, 7 करोड़ की लागत से DKS हॉस्पिटल में बनेगा ऑर्गन ट्रांसप्लांट लैब, मेकाहारा को बनाया जाएगा….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने हॉस्पिटल्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जहाँ छत्तीसगढ़ के आंबेडकर अस्पताल और डीकेएस हॉस्पीटल की सुविधा और सुरक्षा दोनों बेहतर होगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि मेकाहारा और डीकेएस अस्पताल को अपग्रेड किया जायेगा। दरअसल प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल में मेकाहारा और डीकेएस के लिए बैठक आयोजित की गयी थी। मेकाहारा को प्रदेश का सबसे उत्कृष्ट अस्पताल बनाने समिति के साथ बैठक कर कई निर्णय लिये गए। मंत्री ने बताया कि 7 साल से कैंसर के इलाज के लिए वेट स्किन मशीन बंद थी, उसे 3 महीने के अंदर प्रारंभ करने का फैसला लिया है। वहीं सुरक्षा के भी अस्पताल में व्यापक इंतजाम होंगे, जिसके तहत 12 बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी हॉस्पिटल और 12 बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी मेडिकल कॉलेज रखे जायेंगे। वहीं हॉस्पिटल का बाहरी और आंतरिक आभामंडल के सौंदरीकरण किया जाएगा। साथ ही मरीजों के काउंसलिंग के लिए सेपरेट मैनपॉवर रखा जाएगा। हॉस्पिटल अपग्रेडेशन के लिए हार्ट यूनिट हॉस्पिटल मैनेज करने के लिए भी नियुक्ति की जायेगी। साथ ही डीकेएस में ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन के ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड किया गया, साथ ही जो एमआरआई मशीन जो पुराने हो चुके हैं उन्हें नए खरीदने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है। बैठक में ये भी निर्णय लिया गया है कि नगर निगम के अंतर्गत 100 कमरों के बिल्डिंग को मेडिकल स्टूडेंट के लिए हॉस्टल के रूप में डेवलप किया जायेगा। ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए 7 करोड़ की लागत से उपकरण और लैब के लिए मंजूरी दी गई है।

Back to top button