रायपुर

CG : सरकार ने शिक्षकों की मांगों पर लिया बड़ा फैसला, नहीं होगा शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण…

 रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों और स्कूलों के युक्तियुक्तकरण के फैसले को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह फैसला तब आया है जब शिक्षकों के संगठनों ने इस प्रक्रिया का जोरदार विरोध किया और 16 सितंबर को हड़ताल का ऐलान कर दिया था।
सरकार ने शिक्षकों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, लेकिन बातचीत का कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। शिक्षक संगठन युक्तियुक्तकरण के विरोध से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हुए। इस बीच, सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं का भी शिक्षकों को समर्थन मिला।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को देखते हुए, सरकार को यह अंदेशा था कि शिक्षकों के विरोध से चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। इस कारण, सरकार ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया।
Back to top button