छत्तीसगढ़रायपुर

प्रधानमंत्री आवास के तहत और 11000 गरीबों को मिलेगा मकान, लॉटरी के माध्यम से नामों का हो रहा चयन..

रायपुर :- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवासों को गरीबों को देने की गारंटी मोदी की गेरेंटियों में सबसे बड़ी गारंटी मानी गई थी और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार प्रधानमंत्री आवास के तहत गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं … सरकारी आंकड़ों की माने तो रायपुर में अभी तक 8000 से 9000 आवास लोगों को दे दिए गए हैं ….इसके अलावा नगर निगम के द्वारा सूचना मिली है कि 11000 आवास और गरीबों को मिलने वाले हैं ,जिसके लिए कुछ क्राइटेरियस रखे गए हैं, जैसे कि ASP और BLC, जिसमें ASP के तहत उन लोगों को आवास मिलेगा जो प्रदेश से ही माइग्रेट होकर एक जगह से दूसरे जगह आए हैं और BLC के तहत उन लोगों को आवास मिलेगा, जिनके पास पहले से ही मकान है और उनकी मरम्मत कराई जाएगी… पक्के मकान बनवाए जाएंगे। इसके लिए डॉक्यूमेंट जमा कराए जा रहे है और लॉटरी के माध्यम से नामो को चयन किया जा रहा है….

Back to top button