कर्ज से परेशान युवक ने परिवार समेत खाया जहर: तीन की मौत…पढिये पूरी खबर
उत्तर प्रदेश :- इटावा में सूदखोरों के कर्ज में डूबे एक किसान परिवार ने आत्महत्या की कोशिश की है। परिवार ने कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर सल्फास की गोलियां मिलकर पी लिया, जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं मृतकों में मासूम बच्ची समेत किसान और उसकी भाभी की मौत शामिल है।मिली जानकारी के अनुसार परिवार पर करीब 3 लाख रुपये का कर्ज था और सूदखोर उन पर पैसे देने का दबाव बना रहे थे। जिसकी वजह से तंग आकर उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।
मृतक के पिता के अनुसार उनके बेटे ने पड़ोसी से तीन लाख रुपए ब्याज पर उधार लिए थे, जिसको लेकर लगातार वो दवाब बना रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसके चलते बेटे ने परिवार के साथ कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर परिवार को पिला दिया। मामले के बाद इटावा पुलिस हरकत में आई और मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से नामदर्ज 3 लोगों पर कार्यवाही की है।