देश-विदेश

मर गई मां की ममता…महिला ने अपने जिगर के टुकड़े को नहर में फेंका…जानिए क्या है पूरा मामला

भिंडः कहा जाता है कि पूत भले ही कपूत हो जाए, लेकिन माता कभी भी कूमाता नहीं हो सकती है। मध्यप्रदेश के भिंड से इस कहावत के उलट एक मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने जिगर के टुकड़े को नहर में फेंक दिया। बच्ची रोती-बिलखती हुई झाड़ियों में फंसी मिली। मामले की सूचना पर पहुंचे टीआई ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला भिंड जिले के बरोही थाना क्षेत्र का है। यहां के लावन गांव में एक मां ने अपनी बच्ची को नहर में फेंक दिया। बच्ची रोती-बिलखती हुई झाड़ियों में फंसी मिली। बच्ची पर जब गांव वालों की नजर पड़ी तो बरोही थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच की जुटी हुई है। जांच के बाद खुलासा हो पाएगा कि मां आखिर अपनी बच्ची को नहर में क्यों फेंका?

Back to top button