बसनामहासमुंद

महासमुंद/बसना: 5 सूत्रीय माँगो को लेकर बसना सहकारी कर्मचारी संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी

महासमुंद। बसना ब्लॉक के सहकारी समिति कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने बसना ब्लॉक के सिंघनपुर में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल जारी रखी है आपको बतादे पूरे प्रदेश के सहकारिता कर्मचारी संघ के 2058 सहकारी समिति के लगभग 15000 कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। अनिश्चित कालीन हड़ताल से पूरे प्रदेश के उचित मूल्य के दुकानों पर लगा है ताला है ग्रामीण क्षेत्रों में राशन लेनें काफी परेशानी हो रही हैं । सहकारी समिति का कामकाज पुरी तरह से बंद पड़ा है। बसना सहकारी समिति संघ के द्वारा ग्रामीण सेवा सहकारी समिति सिंघनपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखी है ।

संघ की मांग 1. धान परिवहन देरी से होने के कारण धान में आ रही सुखत एवम अतिरिक्त खर्चों की राशि समितियों को वापस दिलाई जाये।
2. प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को सातवें वेतनमान हेतु वेतन अनुदान पंजीयक के पत्र दिनांक 25-09-2018 व दिनांक 02-08-2019 टी एस सिंहदेव स्वास्थ्य एवम पंचायत मंत्री छ्ग के अनुशंसा अनुदान राशि प्रदाय शीघ्र किया जाए।
3. प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को सेवा नियम 2018 के अनुसार प्रबंधक की भर्ती 50 प्रतिशत स्थान पर 100 प्रतिशत समिति के संस्था प्रबंधकों को केडर प्रबंधक पद पर संविलियन करते हुए बैंक के अन्य रिक्त पदों पर समिति के अन्य कर्मचारियों को 100 प्रतिशत संविलियन के माध्यम से किया जाए। योग्यता तथा उम्र बंधन को शिथिल किया जाये तथा प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में प्लेसमेंट भर्ती पर रोक लगाई जाये।
4. सहकारी समिति सेवा नियम 2018 में आंशिक संशोधन हेतु द्वारा दिनांक 03-10-2019 को प्रेषित भाग पत्र में कार्यालय मुख्यमंत्री निवास दिनांक 11-11-2019 एवम सहकारिता मंत्री के पत्र दिनांक 03-10-2019 पर अनुशंसित टीप को तत्काल लागू किया जाए।
5. खरीफ विपणन वर्ष आगामी 2021-22 की धान खरीदी नीति में आवश्यक बिंदुओं पर विपणन संघ बैंक एवम समिति और संघ के बीच में कमेटी गठित कर धान खरीदी नीति में आवश्यक संशोधन किया जाए।

मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन एवम भूख हड़ताल करने की बात कहे। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष पंकज साव, जिलासचिव घनश्याम चौधरी देवारचंद राणा, अस्सलम, जीवन प्रकाश साव, कमलेश भोई, आनंद, मुकेश, जोगेंद्र साव, सुदर्शन, छेदूराम, भुनेश्वर साव, बसंत, भुनेश्वर पटेल, राम पटेल, चुम्मन, ईश्वर, सीताराम,भरत, हरकुमार, गणेश, प्रकाश बारीक रघुवीर पटेल, विजय कोसरे, जयप्रकाश साहू, भेखराम यादव, निर्मल, लोकेश साहू अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!