पिथौरा

mahasamund: पिथौरा के गली-गली में दिन रात आवारा कुत्तों का आतंक,नगर पंचायत को ध्यान नहीं

महासमुंद/पिथौरा। अब शहर का ऐसा कोई मोहल्ला या गली नहीं है, जहां आवारा कुत्ते न हो। बसना ,पिथौरा के सड़कों से लेकर छोटे से छोटे गली मोहल्ले में इनका आतंक चल रहा है। जो हर दिन हर मोहल्ले-गली में किसी न किसी को काटते जरुर है।

लगातार इनका आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार नगर पंचायत इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से डाग बाइट के मामले बढ़ने के साथ ही इनकी संख्या में तेज गति से बढ़ते ही जा रही है।

शहर के आज सुबह बार चौक से लहरौद पड़ाव रोड पर यातायात बाधित करते कुत्तों के झुंड का एक दृश्य क्षेत्र आदि मोहल्ले ऐसे है, जिनके लगभग हर गली में आवारा कुत्ते मिलते है, जो झुंड बनाकर रहते है और किसी पर हमला करते है तो अकेले नहीं करते है बल्कि कई कुत्ते एक साथ हमला करते है, ऐसे में डागबाइट से बचना संभव नहीं हो पाता है। पैदल एवं दोपहिया से गुजरने वाले लोग दहशत मे. स्थानीय प्रशासन को इस गंभीर मसले पर संज्ञान लेना चाहिए।

Back to top button