छत्तीसगढ़महासमुंदसरायपाली

नगर का विकास,जन समस्या का निराकरण पहली प्राथमिकता-प्रखर

सराईपाली :- नगर छेत्र में संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में वार्डवासीओ का अपार जन समर्थन एवं सहयोग अभियान को प्राप्त हो रहा है उक्त जनसंपर्क अभियान में समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल द्वारा जनता से मिल कर उनकी समस्या को सुना एवं समझा जा रहा है आम जनता भी अपनी समस्या के निवारण के लिए सभा में पहुँच कर श्री अग्रवाल को अपनी समस्या की जानकारी से अवगत करा रही है एवं जनता स्वयं आश्वस्त कर रही की भविष्य में किसी भी सामाजिक हित के कार्य के लिए जनसमर्थन एवं जनता का सहयोग उनके साथ है

Back to top button