देश-विदेश

नदी में नहाने के दौरान डूबे तीन बच्चे, दो का शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी

विदिशा : मधयप्रदेश के विदिशा के गंजबासौदा के महोली गांव में तीन बच्चों के डूबने की दुखद घटना सामने आई है। सुनारी ग्राम के पास केवटन नदी में तीन बच्चे नहाते समय डूब गए। दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक अभी भी लापता है।

मृतक बच्चों की पहचान ऋषि (14 वर्ष), कृष्णा (15 वर्ष), और उत्तम (15 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों बच्चे ग्राम महोली के रहने वाले थे। घटना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे नहाने के लिए आए हुए थे। लगातार ग्रामीणों द्वारा भी तलाश जारी है। मौके पर एनडीआरएफ टीम पहुंची हुई है।

प्रशासन की ओर से आलाधिकारियों ने बताया कि दो बच्चों की डेड बॉडी निकाल ली गई है और एक बच्चे की तलाश जारी है। घटना की जांच की जा रही है और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

Back to top button