महासमुंदसरायपाली

महासमुंद/सरायपाली: डॉ.अभिषेक अग्रवाल ने अपने ड्रोन कैमरा से शिशुपाल पर्वत की दुर्लभ तस्वीर,,देखे वीडियो,जाने पर्वत की कहानी

देशराज दास महासमुंद/सरायपाली: छत्तीसगढ़ के शिशुपाल पर्वत से ज्यादा खूबसूरत जगह कोई दूसरी नहीं हो सकती. प्रकृति की गोद में सुकून की तलाश करने वाले लोगों का इस पहाड़ पर चढ़ना किसी रोमांचक सफर जैसा है. बता दें कि ऐतिहासिक महत्व वाले इस 1200 फीट ऊंचे पहाड़ से राजा शिशुपाल ने घोड़े सहित छलांग लगा दी थी. स्वाभिमान से जुड़ी दास्तान वाला यह शिशुपाल पर्वत राजधानी रायपुर से करीब 157 किलोमीटर की दूरी और महासमुंद जिले के सरायपाली से करीब 28 किमी की दूरी पर स्थित है.

शिशुपाल पर्वत पर प्राकृतिक सौंदर्य, एडवेंचर और ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए लगभग 1200 फीट की सीधी चढ़ाई यादगार अनुभव बन जाती है. इस पहाड़ की चोटी पर बड़ा सा मैदान है, जो अपने आप में अनोखा है. वहीं, शिशुपाल पर्वत पर घोड़ाधार नाम का बेहद ऊंचाई से गिरने वाला एक झरना है. इसके अलावा पर्वत पर जन आस्था का केंद्र प्राचीन शिव मंदिर स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि इस पहाड़ पर जड़ी-बूटियों और कई औषधीय गुणों वाले पौधे पाए जाते हैं.

ऐसे पड़ा इस पहाड़ का नाम
ग्रामीणों द्व्रारा बताया जाता है कि इसी पहाड़ के ऊपर किसी समय राजा शिशुपाल का महल हुआ करता था. जब राजा को अंग्रेजों ने घेर लिया तब राजा ने अपने घोड़े की आंख पर पट्टी बांधकर पहाड़ से छलांग लगा दी थी. इसी कारण इस पहाड़ को शिशुपाल पर्वत और यहां के झरने को घोड़ाधार जलप्रपात कहा जाता है.

पॉपुलर हो रहा शिशुपाल पर्वत
रायपुर के अमित बाघ का कहना हैं कि शिशुपाल पर्वत छत्तीसगढ़ के साथ ही दूसरे प्रदेशों के युवाओं के बीच भी ट्रैकिंग के लिए बहुत पॉपुलर हो रहा है. अगर यहां पर जरूरी सुरक्षा व्यवस्था और प्राथमिक उपचार की सुविधा स्थानीय प्रशासन उपलब्‍ध करा दे, तो हर साल हजारों पर्यटक ट्रैकिंग का मजा ले पाएंगे.

Back to top button