CG NEWS: 4 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद :- मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति से करीब 4 लीटर महुआ शराब जप्त किया है. आरोपी जितेन्द्र खुंटे पिता हेमलाल खुंटे उम्र 24 साल निवासी कर्राभौना, चौकी भंवरपुर, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 को पकडे जिसके कब्जे एक प्लास्टिक थैला के अंदर एक सफेद झिल्ली में भरी करीबन साढे 04 लीटर महुआ शराब कीमती 900 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द मौके पर देहाती नालसी पर अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर वापस स्टेशन आकर असल अपराध पंजीबद्ध किया जाता है देहाती नालसी नकल जैल है- देहाती नालसी थाना बसना जिला महासमुंद अप0 क्रमांक 0/24 धारा 34(1) आबकारी एक्ट, नाम प्रार्थी – शासन की ओर से प्र0आर0 401 शशिभूषण बरिहा, थाना बसना, दि0घ0स0 13/08/2024 के 18-50 बजे, घटना स्थल- भंवरपुर चौक के पास एनएच 53 रोड, दिनांक रिपोर्ट समय 13/08/2024 के 19-40 बजे, नाम आरोपी – जितेन्द्र खुंटे पिता हेमलाल खुंटे उम्र 24 साल निवासी कर्राभौना, चौकी भंवरपुर, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0, जप्त संपत्ति एक प्लास्टिक थैला के अंदर एक सफेद झिल्ली में भरी करीबन साढे 04 लीटर महुआ शराब कीमती 900 रूपये, विवेचक प्र0आर0 401 शशिभुषण बरिहा थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 विवरण मैं थाना बसना में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हूं आज दिनांक 13/08/2024 को शराब रेड कार्यवाही व जुर्म जरायम पतासाजी पर हमराह स्टाफ आरक्षक 442, 411 मय विवेचना कीट के प्राईवेट वाहन में देहात रवाना हुआ था कि मुखबीर से सूचना मिली कि भंवरपुर चौक के पास एनएच 53 रोड के एक व्यक्ति एक प्लास्टिक थैला में अवैध रूप से हाथ भट्ठी महुआ शराब बिक्री वास्ते रखा है ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर गवाह हबीब खान एवं खेमराज महंती को धारा 179 बीएनएसएस का नोटिस देकर साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर गया जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर लुकने छुपने की कोशिश कर रहा है जिसे पकडे जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम जितेन्द्र खुंटे पिता हेमलाल खुंटे उम्र 24 साल निवासी कर्राभौना, चौकी भंवरपुर, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का होना बताया जो अपने पास एक प्लास्टिक थैला में कुछ रखा था जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराकर अवैध महुआ शराब रखने एवं ब्रिकी करने के संबंध में पुछताछ करने पर शराब बेचना स्वीकार किया मौके पर गवाहों व पुलिस पार्टी की तलाशी संदेही से लेवाया गया। बाद मौके पर संदेही का तलाशी लिया गया जो एक प्लास्टिक थैला के अंदर एक सफेद झिल्ली में भरी करीबन साढे 04 लीटर महुआ शराब कीमती 900 रूपये बरामद हुआ। आरोपी को शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया जो कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिया। जप्त शराब को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया, मौके पर शराब को सीलबंद किया गया। आरोपी जितेन्द्र खुंटे का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को दिनांक 13/08/2024 के 19-10 बजे गिरफ्तार किया गया।