महासमुंद

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 9M फैक्ट्री के सामने ट्रैक्टर को चोरी कर ले गया चोर…मामला दर्ज

महासमुंद ; थाना क्षेत्र के ग्राम बिरकोनी से चोरी की खबर सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.खेती किसानी कृषि कार्य करने हेतु ट्रेक्टर महिन्द्रा 415 SP प्लस क्रमांक CG 06 GZ 7144 लाल रंग को खरीदा जिसे ग्राम बिरकोनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 9M फैक्ट्री के सामने को दिनांक 08.08.2024 को शाम 05.00 बजे से दिनांक 09.08.24 को सुबह 06.00 बजे के मध्य रात्रि कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिसके संबंध में एक लिखित आवेदन पेश किया गया .आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 303 (2) BNS का घटित होना पाये जाने से अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

 भक्तुराम साहू पिता रामा साहू निवासी बिरकोनी थाना महासमुंद जिला महासमुंद का रहने वाला हूं मैं अपनी पत्नी यशोदा साहू के नाम से 27 नवम्बर 2023 को ट्रेक्टर महिन्द्रा 415 SP प्लस क्रमांक CG 06 GZ 7144 लाल रंग कृषि कार्य हेतु खरीदा हूं ट्रेक्टर को मेरा लडका लेखराम साहू चलाता है, मेरा लडका लेखराम ट्रेक्टर को दिनांक 08.08.2024 को शाम 05.00 बजे ग्राम बिरकोनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 9M फैक्ट्री के सामने खडाकर चाबी लेकर घर आ गया था। जो मेरा लडका लेखराम साहू दिनांक 09.08.24 को सुबह 06.00 बजे घर से वापस ट्रेक्टर चलाने हेतु गया था जाकर देखने पर खडे किये हुये जगह पर ट्रेक्टर नहीं मिला। आसपास के गांव में पता तलाश किये तो कोई पता नही चला, ट्रेक्टर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ट्रेक्टर की कीमत वर्तमान में 05 लाख रूपया होगा।

Back to top button