महासमुंद

अश्लील गाली-गलौज कर हाथ-मुक्का से मारपीट

महासमुंद ; थाना क्षेत्र के ग्राम खरोरा से मारपीट की खबर सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आज दिनांक 12.08.2024 को रात्रि करीबन 08.00 बजे अपने घर पर मेरे बच्चों को खाना खिला रही थी तभी मेरी पडोस में रहने वाली कु0 लक्ष्मी पटेला जो मेरे ननंद है आकर मुझे बतायी कि गोपी भईया को शिवकुमार धृतलहरे और भुवन बंजारे गाली गुप्तार कर मारपीट कर रहे है कि बात सुनकर तब मैं वहां जाकर देखी तो मेरे पति गोपी बंजारे को शिवकुमार धृतलहरे और भुवन बंजारे एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज करके हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसे पोखन सोनवानी द्वारा बीच बचाव कर रहे थे उसके बाद भी वे लोग मारपीट गाली गलौज करते रहे। मैं बोली कि तुम लोग मेरे पति को क्यों मार रहे हो उसके बाद भी वे लोग मेरे पति को मारपीट किये हैं जिससे मेरे पति के सिर में, पीठ में, कमर में, दोनों हाथों एवं सिना में चोंट लगा है दर्द हो रहा है जिसे मैं अपने सहारे सरकारी अस्पताल खरोरा ले कर गयी। वहां भर्ती कर ईलाज करायी जिसमें डाक्टर साहब सिटी स्केन कराने हेतु राय दिये। तब मेरे पति को झगडा विवाद के बारे में पुछताछ की तो वह बताये कि हमारे आने जाने के रास्ते में गंदगी मत करो बोला हूं तो इसी बात को लेकर शिवकुमार धृतलहरे एवं भुवन बंजारे आवेश में आकर मुझे गाली गुप्तार कर मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दिये हैं,
Back to top button