छत्तीसगढ़पिथौरामहासमुंद

पिथौरा : खेत से मोटर पंप, केबल वायर व रॉड की चोरी

पिथौरा : थाना क्षेत्र के एक किसान ने मोटर पंप, केबल वायर एवं प्लेट के रॉड की चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.

किशोर कुमार पटेल पिता हरिशंकर पटेल निवासी ग्राम कसहीबाहरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है की उसने खेत किनारे अमली डिपरा खेत सुखानाला के पास क्रेडा द्वारा दिया गया सोलर सबमर्सिबल पंप सेट 3 एचपी लगाया था.

11 अगस्त 2024 की रात किसी अज्ञात ने मोटर पंप, केबल वायर एवं प्लेट का रॉड चोरी ली, जिसकी लागत राशि 50500 है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध कायम किया है.

Back to top button