बसनामहासमुंद

बसना : घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर चोरी

बसना : थाना क्षेत्र के ग्राम छोटेडाभा में घर के सामने खड़ी ट्रेक्टर को किसी अज्ञात चोर ने नांगर सहित चोरी कर ली. किसान गणेश राम साव की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ग्राम छोटेडाभा निवासी गणेश राम साव ने पुलिस को बताया कि उसने वर्ष 2020 में एक जॉन डियर ट्रेक्टर क्र. CG06 GR 7634 खरीदा था, जिसे वह कृषि कार्य के पश्चात हरेली त्यौहार होने से ट्रेक्टर की साफ सफाई कर घर के सामने नागर सहित खड़ी किया था.

10 अगस्त 2024 को रात करीबन 1 बजे गणेश राम घर के बाहर निकलकर देखा तो ट्रेक्टर खड़ी थी. बाद सुबह करीबन 5 बजे देखा तो उक्त ट्रेक्टर घर के सामने नहीं थी. तब गणेश राम आस पडोस के लोगों से पूछताछ किया पर कहीं पता नहीं चला. कोई अज्ञात चोर पुरानी इस्तेमाली ट्रेक्टर कीमती करीबन 3 लाख रूपये को नागर सहित चोरी कर ले गया है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध कायम किया है.

Back to top button