पिथौरा

पिथौरा: तेज रफ़्तार बाइक सवार ने महिला को मारी ठोकर महिला की मौके पर ही मौत

बड़ी खबर पिथौरा से आ रही है जहाँ एक बाइक सवार ने अपने बाइक को तेज रफ़्तार चलाकर महिला को एक्सीडेंट कर दिया है जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई है जिसमे

पिथौरा: प्रार्थी सुधराम बरिहा ने बताया की वह ग्राम राजाडेरा का निवासी है दिनांक 10.11.2022 को उनकी माताजी जानकी बरिहा दोपहर को गांव के तालाब में नहाने गई थी नहाकर तालाब से घर वापस पैदल आ रही थी।

तालाब से थोडा आगे पक्की सडक के पास पहुंची थी कि करीबन 3 बजे मोटर सायकल एचएफ डीलक्स सोल्ड जो ग्राम ढेबीखार से पिथौरा की ओर आ रही थी जिसके चालक द्वारा अपनी मोटर सायकल को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर उनकी माता जानकी बरिहा को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट करने से ठोकर के कारण वह नीचे गिर गई जिससे उनके सिर में चोट लगने से मौके पर उनकी मौत हो गई है ।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार मोटर सायकल चालक के विरुद्ध अपराध धारा 304-A-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!