महासमुंद

महासमुंद: देशी कट्टा एवं गांजा की तस्करी करते एक अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

आरोपी के कब्जे से 3.7 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 70,000 रुपयें एवं 01 नग देशी कट्टा कीमती 25,000 रूपये (पंचानबे हजार) जप्त।

महासमुंद: दिनांक 09.08.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि बागबाहरा रोड फिगेश्वर मोड के पास एक व्यक्ति फिका हरा रंग का टी सर्ट सफेद पेंट पहना बैठे है, जिसके पास एक काला रंग के बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ जैसा गांजा को छिपाकर रखा है बस का इंतजार कर रहा है। कि सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पर जाकर एक व्यक्तिे घेराबंदी कर पकडा गया।

जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) शम्भू गुप्ता पिता घनश्याम गुप्ता उम्र 40 वर्ष जाति बनिया निवासी मौदहा थाना चैराहा मौदहा जिला हमीरपुर उ.प्र. का निवाहसी होना बताया।

जिनसे महासमुन्द आने का कारण व बैंग में क्या रखे है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर गांजा मिला। आरोपी जिसके कब्जे से एक काला रंग के पीठटु बैग 02 भुरा टेप से लिपटा जिसमें 3.700 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती करीबन 70,000 रूपये तथा

एक देशी कट्टा कीमती जुमला 25,000 रूपये, 01 नग मोबाईल कीमती 10,000 रूपये कुल जुमला रकम 1,05,300 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना सिंटी कोतवाली महासमुन्द अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही सायबर सेल एवं थाना महासमुन्द की संयुक्त कार्यवाही।

Back to top button