महासमुंद/सांकरा: शराब,मुर्गा खिलाकर लाठी डंडा से मारकर हत्या करने का आरोप,मामला दर्ज
महासमुंद/सांकरा: वाल्मिक वर्गे ने सांकरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया है की वे ग्राम कुरमाडीह में रहता है । खेती किसानी का काम करता है । हम लोग चार भाई होते है मै दुसरे नंबर का हूं । वशिष्ठ वर्गे मेरा तीसरे नंबर का भाई है। दिनांक 08.08.24 को सुबह अलेख विशाल अपने दो अन्य साथियों के साथ हमारे घर कुरमाडीह आया और बोला कि वशिष्ठ कहां है ।
वाल्मिक वर्गे बोले वशिष्ठ घर में नही है वो अपने ससुराल ग्राम लाटादादर गया है । तब अलेख विशाल से पुछने से कि क्या हो गया तो अलेख विशाल बताया कि कल दिनांक 07.08.24 को रात में वशिष्ठ हमारे घर आया तो मै उसको शराब, मुर्गा खिलाया और हमारे घर में सोया भी जब मै सो रहा था तो मेरा मोबाईल और पांच हजार पैसा को लेकर रात में ही भाग गया उसी को ढुंढ रहा हूं , और लाटादादर जा रहा हूं , बोलकर कुरमाडीह से चला गया ।
उसके बाद रात में करीबन 02.00 बजे थाना सांकरा पुलिस पेट्रोलिंग के साथ अलेख विशाल आया और बताया कि वशिष्ठ वर्गे उसके घर के पास बेहोश हालत में पडा है । पुलिस वाले के बोलने पर तब वशिष्ठ वर्गे की पत्नि बद्रिका वर्गे एवं उसकी लडकी एवं गांव का वेद वर्मा पुलिस गाडी में बैठकर सांकरा गये कुछ समय बाद मुझे फोन से वेद वर्मा बताया कि आपका भाई वशिष्ठ अचेत अवस्था में है आ जाओ बोला तो वाल्मिक वर्गे उसी समय उनके गांव के निधी भोई के मोटर सायकल में उसके साथ सांकरा अलेख के घर के पास आया देखा तो उनका भाई वशिष्ठ बेहोश हालत में पडा था फिर वहां से मेरे भाई को रात में ही एम्बुलेंस गाडी में लेकर ईलाज के लिए पिथौरा अस्पताल लेकर गये.
डॉक्टर द्वारा वशिष्ठ वर्गे के शरीर को चेक कर मौत हो जाना बताये वाल्मिक वर्गे शव पंचनामा कार्यवाही में उपस्थित था वशिष्ठ वर्गे के सिर में चोट का निशान एवं शरीर के अलग अलग भाग में भी चोट का निशान दिखाई दे रहा था बातचीत के दौरान वशिष्ठ वर्गे का साला सहदेव भोई बताया कि कल दिनांक 08.08.24 के सुबह अलेख अपने साथीयों के साथ लाटादादर मोटर सायकल में आया था और वशिष्ठ को मोटर सायकल में बैठाकर ले गया था और उसके बाद रात में पता चला तो वशिष्ठ अलेख के घर के सामने अचेत अवस्था में पडा मिला मेरे भाई वशिष्ठ के शरीर पर अलग अलग जगहों पर मारपीट करने से आयें चोट का निशान था
जिसके कारण ही मेरे भाई की मृत्यु हूई है । अलेख द्वारा मेरे भाई वशिष्ठ पर मोबाईल एवं पैसा चोरी करने का शंका कर अपने साथीयों के साथ मिलकर मेरे भाई वशिष्ठ को लाटादादर से अपने घर सांकरा ले जाकर वहीं लोग एक राय होकर लाठी डंडा अथवा किसी अन्य वस्तु से प्राणघातक वार कर चोट पहूंचाकर हत्या किये है । इस मामले में पुलिस ने 103-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।