महासमुंद : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर महासमुंद में आदिवासी समाज के तत्वाधान में शोभा यात्रा निकल गई जिसमें भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल होकर शोभा यात्रा का स्वागत किया,
भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने आगे कहा कि, आप सभी सदियों से प्रकृति की उपासना करते, सभ्यता और संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखते आ रहे हैं एवं हमारी स्वर्णिम इतिहास की धरोहर का परचम थामे हुए हैं। प्रकृति के सच्चे सेवक हैं आदिवासी, राष्ट्र और समाज के उत्थान में आप सभी आदिवासी भाई-बहनों की महती भूमिका है। हमारी सरकार गौरवशाली आदिम संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन और आदिवासियों की खुशहाल जिंदगी, उनकी प्रगति के लिए निरंतर कार्यरत है। आप सभी प्रदेशवासियों को पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं।