खेल

India vs Sri Lanka: श्रीलंका ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हरा दिया है. भारत को सीरीज के आखिरी मैच में 110 रनों से हराया

India vs Sri Lanka: बुरी तरह फ्लॉप हुई टीम इंडिया की बैटिंग – भारत के अधिकतर बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में फ्ल़ॉप साबित हुए हैं. रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की. उन्होंने 20 गेंदों में 35 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके और 1 छक्का लगाया. शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. ऋषभ पंत महज 6 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अक्षर पटेल 2 रन और रियान पराग 15 रन बनाकर आउट हुए.

श्रीलंका के लिए फर्नांडो का दमदार प्रदर्शन –
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 248 रन बनाए. इस दौरान अविष्का फर्नांडो ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने 102 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए. फर्नांडो ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. पथुम निसंका ने 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. कुसल मेंडिस ने 59 रनों की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके लगाए. अंत में कमिंडु मेंडिस ने नाबाद 23 रन बनाए. समरविक्रमा जीरो पर आउट हुए.

भारत के लिए रियान पराग ने झटके 3 विकेट –
भारत के लिए सबसे विकेट रियान ने लिए. उन्होंने 9 ओवरों में 54 रन दिए और 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 36 रन देकर 1 विकेट लिया. वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को भी 1-1 विकेट मिला. अक्षर पटेल को भी एक सफलता हाथ लगी.

Back to top button