बसना: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली में संकुलकेन्द्र के आश्रित शालाओं के सभी शिक्षकों पालकों का मेगा बैठक का आयोजन संपन्न

बसना: छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर राकेश पांडे के निर्देश पर,जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सामंत, डी एम सी कमल नारायण चंद्राकर (समग्र शिक्षा),विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया,बीआरसीसी पी एन मिश्रा के मार्गदर्शन में आज पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने व उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने के साथ ही बच्चों में भविष्य की संभावनाओं का आंकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते हुये संयुक्त रूप से अच्छे परिणाम लाने हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली में संकुलकेन्द्र के आश्रित शालाओं के सभी शिक्षकों पालकों का मेगा बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी सारथी सरपंच ग्राम पंचायत दुर्गापाली, विशिष्ट अतिथि श्रीमती कालिंदी अग्रवाल सरपंच ग्रामपंचायत सागरपाली,अध्यक्षता निमंकर पटेल प्राचार्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बैठक के निरीक्षण हेतु रविराज ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी बसना, सनत महादेव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत-बसना, कृष्ण कुमार साहू तहसीलदार बसना,उपेंद्र नाग उद्यानिकी अधिकारी बसना मौजूद रहे।
बैठक में संकुलकेन्द्र दुर्गापाली के सभी स्कूल के विद्यार्थियों के 97 पालकगण उपस्थित हुए।बैठक का मुख्य उद्देश्य पालकों को राज्य शासन की ओर मुहैया करायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराना व उनके बच्चों को शासन की ओर से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के प्रयास है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे व्याख्याता शिवप्रसाद पटेल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में पालकों को जानकारी दी गई व संकुलकेन्द्र दुर्गापाली के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, व उच्चतर माध्यमिक शाला में विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया।सभी समस्याओं के समाधान हेतु पालकों से सुझाव लिये गये।बैठक हेतु निर्धारित 12 बिंदुओं के बारे में विस्तार से सभी शिक्षकों व पालकों ने चर्चा किया।
राज्य शासन की विद्यालयीन क्रियाकलापों के बारे में जैसे मेरा कोना,छात्र दिनचर्या,बच्चों ने क्या सीखा,बच्चा बोलेगा बेझिझक,परीक्षा पे चर्चा,निःशुल्क पाठ्यपुस्तक,बस्तानिहिन शनिवार,छात्रवृत्ति योजना,निःशल्क सरस्वती सायकल योजना,जाति, आय,निवास प्रमाण पत्र बनाना,मध्यान्ह भोजन,न्योता भोज,विभिन्न खेलों का आयोजन,स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण आहार,चिरायु योजना,निशुल्क गणवेश वितरण,ट्यूनिंग क्लास,विज्ञान इंस्पायर अवार्ड,डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से तकनीकी शिक्षा,प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों को विशेष कोचिंग के बारे में जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त टी एल एम,बालवाड़ी,अंगना म शिक्षा,जादुई पिटारा,कीचन गर्दन के बारे में जानकारी दी गई।शिक्षक पालक मेगा बैठक के सफल संचालन में संकुल समन्वयक लक्ष्मण पटेल व संकुल के अधीनस्थ शालाओं के प्रधान पाठक व शिक्षकों व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का सहयोग रहा।