महासमुंद

महासमुंद: मौशमी बीमारियों को देखते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

महासमुंद:  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद डॉ. पी. कुदेशिया के निर्देशन एवम् खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीबी कोसरिया के आदेशानुसार ओडिशा बॉर्डर स्थित ग्राम पंचायत डोढरकसा में और आश्रित ग्राम बहादुरपुर में मौशमी बीमारियों से निपटने हेतु स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा जन जागरूकता स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया;

शिविर में मुख्य रूप से उल्टी दस्त से बचाव हेतु संबंधित खान पान साफ सफाई हेतु सलाह दिया एवम शिविर में आयुष्मान कार्ड, सिकल जांच , एचबी जांच उच्च रक्त चाप जांच , मधुमेह जांच उपचार एवम निःशुल्क दवाई वितरण किया गया.

उक्त स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा प्रभारी सेक्टर सलडीह मनीष भारद्वाज आरएमए सेक्टर पर्यवेक्षक दीपक दास विनिता पाण्डव एवम् प्रमोद साहू नेत्र सहायक अधिकारी,कोमल वर्मा सी एच ओ, अजय भोई, रूखमनी साहू दिलिप कोसले आर एच ओ मितानिन ग्राम प्रमुख महावीर सिदार एवम् सचिव, पंचायत प्रतिनिधियों का सराहनीय सहयोग रहा।

Back to top button