अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में विशाल ऑपरेशन शिविर 1 से 3 अगस्त तक फ्री कैंप का लाभ उठाए:
बसना: अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 1 अगस्त से 3 अगस्त विशाल ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के हर्निया, गॉलब्लैडर पथरी, लीवर, अपेंडिक्स, महिला रोग संबंधित जैसे गर्भाशय, सिस्ट, फाइब्रॉयड, स्तन की गठान, पोलिप, किडनी स्टोन, हाइड्रोसील, परफोरेशन, पाइल्स, फिशर, दूरबीन द्वारा पेट की जांच व कैंसर संबंधित ऑपरेशन का दूरबीन, लेजर या ओपन पद्धति से सर्जन की टीम द्वारा किया जायेगा।
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एनके अग्रवाल ने बताया की 1 से 3 अगस्त तक विशाल आपरेशन शिविर रखा, है। जिसमें डॉक्टरों की टीम डॉ. संदीप दवे दूरबीन पद्धति शल्य चिकित्सक (रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर), डॉ, सिद्धार्थ तामस्कर – जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन ( रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर),( अग्रवाल नर्सिंग होम बसना) से डॉक्टर भारती अग्रवाल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर कार्तिक राजा लेप्रोस्कोपिक सर्जन शिविर का संचालन करेंगे।
आपको बतादे यह सभी इलाज राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,एवं बीजू कार्ड के अंतर्गत उपलब्ध आपरेशन निःशुल्क किया जायेगा एवं जो ऑपरेशन इस निःशुल्क योजना के अंतर्गत नहीं वे ऑपरेशन न्यूनतम दर में किया जाएगा। साथ ही साथ रहना, खाना, दवाइयां सभी पॅकेज में सम्मलित है।
ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी रिपोर्ट के साथ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में डॉ. अमित अग्रवाल से मिल कर पंजीयन करा सकते है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि शिविर में आर्थिक रूप से असहाय ऐसे प्रथम तीन मरीजों का नर्सिंग होम द्वारा जांच एवं परीक्षण पश्चात निःशुल्क इलाज एवं ऑपरेशन भी किया जाएगा।
जिसके लिए अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है।
अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बसना
संपर्क नंबर:- 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100