खेल

IND vs SL ODI Series: आज भारत,श्रीलंका पहला मैच,जानिए कौन हुआ बाहर और किसकी हुई एंट्री

IND vs SL ODI Series: सूर्यकुमार की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में श्रीलंका का सफाया कर दिया. अब भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज आज 2 अगस्त से शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके बाद श्रीलंका की टीम अब और भी ज्यादा संकट में घिरती हुई नजर आ रही है.

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम के दो खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है. साथ ही तीन खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर भी शामिल किए गए हैं, ताकि अगर कोई और दिक्कत बढ़े तो उन्हें खेलने का मौका मिले.

जानिए कौन हुआ बाहर और किसकी हुई एंट्री
बता दें कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोट के चलते भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट में दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना की जगह पर मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा को वनडे टीम में शामिल किया है. इसके अलावा कुसल जनिथ, प्रमोद मदुशन और जेफरी वेंडरसे को भी टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है.

भारत और श्रीलंका के बीच लंबे समय बाद वनडे सीरीज खेली जा रही है, जो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में नजर आएंगे.

वनडे सीरीज शेड्यूल
मैच तारीख स्थान
पहला वनडे 2 अगस्त कोलंबो
दूसरा वनडे 4 अगस्त कोलंबो
तीसरा वनडे 7 अगस्त कोलंबो

Back to top button