आखिर क्यों पिता ने अपने ही सगे बेटे क़े सीने ने धारदार हथियार से किया हत्या, जाने वजह
पिथौरा: महासमुंद जिले के अंतर्गत पिथौरा ब्लाक के ग्राम भीथीडीहि में पिता ने की बेटे की हत्या
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पहली घटना में पिथौरा के भीथीडीहि के समीप कमारपारा गांव के निवासी दीवान कमार (55 वर्ष) ने रोज की तरह ही शराब पीकर घर पर अपनी पत्नी और बेटे से लड़ाई किया। इसके बाद शराबी दीवान कमार की पत्नी अपने बेटे राजू कमार (22 वर्ष) को घर में अकेला छोड़कर पास के गांव चरौदा में रथयात्रा देखने गई।
पत्नी के जाते ही शराबी ने फिर अपने बेटे से लड़ाई शुरू कर दी और इसी दौरान मौका पाकर आरोपी पिता दीवान ने अपने ही बेटे के सीने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पिथौरा पुलिस मौक पर पहुंची और आरोपी पिता दीवान कमार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी पर BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 103 के तहत कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी.