भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया:दूसरे टी-20 में बिश्नोई को 3 विकेट; यशस्वी, सूर्या और हार्दिक ने खेलीं विस्फोटक पारियां
भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 में DLS मेथड के तहत 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने 3 टी-20 की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। तीसरा टी-20 मंगलवार को खेला जाएगा।
पल्लेकेले में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। कुसल परेरा ने फिफ्टी लगाई। रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं।
भारत की बैटिंग के दौरान बारिश आ गई, इस कारण टीम को 8 ओवर में 78 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला। 6.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 12 बॉल पर 26, हार्दिक पंड्या ने 9 बॉल पर 22 और यशस्वी जायसवाल ने 15 बॉल पर 30 रन बनाए।
3 विकेट गिराने के बाद हार्दिक पंड्या ने भी बैटिंग की। उन्होंने महज 9 गेंद पर 22 रन बनाए और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। हार्दिक ने मथीश पथिराना के खिलाफ 7वें ओवर में लगातार 2 चौके लगाकर भारत को जीत के पार पहुंचाया।
श्रीलंका से मथीश पथिराना, महीश तीक्षणा और वनिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट लिया।
यशस्वी 30 रन बनाकर आउट
वनिंदु हसरंगा ने छठे ओवर में यशस्वी जायसवाल को कैच आउट कराया। यशस्वी ने 15 बॉल पर 30 रन बनाए। हसरंगा पारी में थोड़े महंगे साबित हुए, उन्होंने 2 ओवर में 34 रन बनाए।