देशराज दास बसना: ग्राम पंचायत अजगरखार के झारउड़ेला से मेन रोड तक लगभग एक किलो मीटर मुख्य रास्तों में कीचड़ व गंदा पानी जमा होने से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों सहित स्कूल जाने वाले बच्चों को इन रास्तों से निकलना दूभर हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार पंचायत व प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है। मिली जानकारी के अनुसार इस रोड में ग्रामीणों एवम पंचायत ने मिलकर इस मार्ग में मुरूम डलवाया था।
ग्रामीणों ने बताया कि रास्तों में कीचड़ व गंदगी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे है इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी काफी लंबे रास्ते से होकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने गांव के रास्तों को सही कराने की मांग लेकर बसना विधायक डॉ.संपत अग्रवाल के पास जाने की बात कही की है।
आपको बतादे बसना जनपद के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों को आने-जाने में परेशानी आ रही है। इसकी वजह गांव से स्कूल तक लगभग एक किलो मीटर तक कच्चा मार्ग है। बारिश के बाद इस रास्ते में कीचड़ हो गया। बच्चों को रोजना इसी कीचड़ से होकर स्कूल आना-जाना पड़ रहा है।
पंचायत और ग्रामीण कई बार कर चुके हैं जनदर्शन में और ग्राम सुराज में शिकायत
ग्रामीण छबीलाल बुडेक, पंचराम नाग, भोलानाथ पटेल, सूरज पटेल, नेहरू भोई, सेतकुमार भोई फड़ीलाल पटेल, उद्धव बुदेक, घसिया लाल पटेल,रेशम बड़ेक, बन्दोबस बिसी, कलप यादव के मुताबिक स्कूल तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। कई बार स्कूल आते-जाते समय बच्चे कीचड़ में फिसल जाते हैं, जिससे उनके कपड़े और बैग आदि खराब हो जाते हैं। सड़क बनाने के लिए कई बार सरपंच से लेकर जनचौपाल से शिकायत कर चुके हैं। बाजवूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
बसना जनपद पंचायत अंतर्गत झारउड़ेला: एक दशक पुरानी समस्या भारत में शिक्षा के अधिकार को संविधान ने महत्वपूर्ण स्थान दिया है। सरकारें भी प्राथमिक शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती हैं। हालांकि, भौगोलिक और सामुदायिक बाधाओं के कारण कई क्षेत्रों में ये प्रयास पर्याप्त नहीं हो पाते। छत्तीसगढ़ राज्य के बसना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली झारउड़ेला मार्ग की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। यहां बच्चों को स्कूल पहुंचने में जो कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं, वे सड़क के खराब हालात के कारण हैं, और यह समस्या पिछले 76 वर्षों से चली आ रही है।
झारउड़ेला मार्ग की स्थिति
झारउड़ेला गांव बसना जनपद पंचायत के अंतर्गत स्थित है और यह क्षेत्र सभी समुदाय का घर है। यहां की प्रमुख समस्या है—सड़क की अनुपस्थिति और उसके परिणामस्वरूप कीचड़ से भरी हुई मार्ग। स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई पर गंभीर असर डाला है।
सड़क की अनुपस्थिति – इस गांव तक पहुंचने के लिए सड़कें बहुत ही खराब स्थिति में हैं। बरसात के मौसम में ये सड़कें कीचड़ से भर जाती हैं, जिससे बच्चों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई होती है। जर्जर सड़कें न केवल बच्चों की पढ़ाई पर असर डालती हैं, बल्कि पूरे गांव के विकास को भी प्रभावित करती हैं।
समस्या की जड़ें- इस समस्या की जड़ें कई दशकों पुरानी हैं। झारउड़ेला में सड़क निर्माण के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए हैं। यह स्थिति स्थानीय प्रशासन की उपेक्षा का परिणाम है। पिछली कई सरकारों ने इस मुद्दे की गंभीरता को नहीं समझा और इस दिशा में कोई विशेष कदम नहीं उठाए।