खेल

IND vs SL : जो अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया वो हार्दिक ने कर दिखाया, इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम

IND vs SL 1st T20 : श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भले ही स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बल्ला नहीं चला, लेकिन उन्होंने 9 रन की अपनी पारी के दौरान एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया.

आज तक कोई भी अन्य भारतीय ऐसा नहीं कर पाया है. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जिसमें भारत ने यशस्वी जायसवाल (40), शुभमन गिल (34), सूर्यकुमार यादव (58) और ऋषभ पंत (49) की दमदार बैटिंग से निर्धारित 20 ओवर में 213 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया.

पांड्या के नाम ये बड़ा मुकाम

दरअसल, हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन और 50 विकेट पूरे कर वाले पहले भारतीय क्रिकेट बन गए हैं. इस मुकाबले से पहले हार्दिक के नाम 1492 रन टी20 इंटरनेशनल में दर्ज थे. इस मैच में बनाए 9 रन के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1500 रनों का आंकड़ा छुआ. ऐसा करने वाले वह 8वें भारतीय भी बने. हार्दिक से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, शिखर धवन, एमएस धोनी और सुरेश रैना ऐसा कर चुके हैं. विकेटों की बात करें तो हार्दिक के नाम इस फॉर्मेट में 84 विकेट हैं.

हार्दिक का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड

हार्दिक पांडया के टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 101 मैच इस फॉर्मेट में खेल लिए हैं, जिसमें 140 की स्ट्राइक रेट से 1501 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी देखने को मिले. उनका बेस्ट स्कोर 71 रन है. उनके नाम इस फॉर्मेट में 78 छक्के भी दर्ज हैं. वहीं, गेंदबाजी करते हुए हार्दिक ने 84 विकेट झटके हैं.

ऐसी रही भारत की बैटिंग

यशस्वी जायसवाल (40 रन) और शुभमन गिल (34 रन) की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद ऋषभ पंत (49 रन) और सूर्यकुमार यादव (58 रन) से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसके दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 213 रन बोर्ड पर लगाए. सूर्या ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 चौके और 2 छक्के जमाए. पंत के बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला. हार्दिक पांड्या (9 रन), रियान पराग (7 रन) और रिंकू सिंह (1 रन) कुछ खास नहीं कर सके. अक्षर पटेल (10 रन) और अर्शदीप सिंह (1 रन) नाबाद रहे.

Back to top button