महासमुंद

महासमुंद: RSETI बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान योग दिवस मनाया गया

महासमुंद: RSETI बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद (छ.ग.) में योग दिवस मनाया गया जिसमें उपस्थित संस्थान के डायरेक्टर टूटू बेहरा , शिक्षक – प्रतीकसाहेब गुप्ता सर , कमलेश पटेल सर , शंकरकुमार वर्मा सर योगा शिक्षक सुनील सर के द्वारा योगा कराया गया

जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थी – अनिल गड़ातिया, फुलेश दास, दोजकुमार, दुजराम, अभय, खेमसिंग,गोपीचंद, चमनलाल , चितरंजन, चंद्रसागर,संतुबरिहा सभी प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित थे।

आपको बतादे इसकी सार्वभौमिक अपील को स्वीकार करते हुए, 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने संकल्प 69/131 द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य योग अभ्यास के अनेक लाभों के बारे में विश्व भर में जागरूकता बढ़ाना है।

Back to top button