पिथौरा

पिथौरा: 80 वर्षीय वृद्ध पिता से बेटी व दामाद ने किया धोखा, पिता की जमीन को ठगी कर कराया अपने नाम दर्ज

महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक के ग्राम लहरौद में 80 वर्षीय वृद्ध लखन बरीहा व उनकी पत्नी ग्राम लहरौद मे निवास करती है दोनो ही बुजुर्ग के दो संतान है दोनो ही बेटी है और दोनो की शादी हो गई है लखन के चाचा सुकलाल के नाम पर लहरौद मे कृषि भुमी ग्राम लहरौद मे स्थित था खसरा नं 778 ,791,806 कुल रकबा 0,3500हे भुमी सुकलाल के नाम पर दर्ज थी.

सुकलाल की मृत्यु हो गई और सुकलाल के कोई संतान नही थी तो जमीन लखन के नाम पर दर्ज होना था और दर्ज हो गया इसी बीच फायदा उठाते हुए छोटी बेटी, भानबाई पती संतराम ने लखन को फावती कटवाने के नाम पर छोखा करते हुए पिथौरा रजिष्टी आफीस ले जाकर पिता के नाम पर दर्ज भूमी को दान रजिष्टी फर्जी तरीके से कराकर छोटी बेटी ने जमीन अपने नाम करा लिया लखन पडा लिखा नही है और वृद्ध है,

आपको बता दे लखन को बेटी व दामाद ने पटवारी के रिकार्ड दुरूस्त करवाने व फावती कटवाने के लिए धोखा करते हुए जमीन अपने नाम करा लिया , दिलचस्प बात ये भी है की रजिष्टी मे गवाह पती ,व बेटे को बना दिया गया ,

मामले का खुलासा तब हूआ जब लखन अपने कृषि कार्य करने के लिए सरकारी सोसाइटी गया वहा पता चला की लखन की जमीन को उनकी बेटी ने अपना नाम करा लिया है अब पिता दर दर के ठोकरे खा रहा है पीडित पिता ने अपने बेटी व दामाद के खिलाफ पिथौरा थाने मे शिकायत की है अब देखना ये होगा की एक बुजुर्ग को न्याय मिलता है की नही?a

Back to top button