पिथौरा: सीनियर नेशनल हैमरबॉल चेम्पियनशिप के लिए राज्य की टीम ओड़िसा रवाना
पिथौरा: 1st सीनियर हैमरबॉल नेशनल चेम्पियनशिप जो कि 9 से 12 जून तक श्रीजगन्नाथ क्रिकेट स्टेडियम पूरी उड़ीसा के लिए चयनित खिलाड़ीयों की टीम आज दैनिक उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से पूरी रवाना हुए.
स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष युवा समाजसेवी अमर सुलतानियाँ ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करते हुए लगन, मेहनत, ईमानदारी के साथ खेल भावना से खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों को अपने कर कमलों से यूनिफॉर्म एवं खेल सामग्री प्रदान किये।
इस अवसर पर जिला स्काउट गाइड के आयुक्त सचिव ओलम्पिक संघ जितेंद्र तिवारी वरुण पाण्डेय अध्यक्ष हैमरबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़, सचिव अखिलेश आदित्य,सहसचिव रूखमणी रानू, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डडसेना, कोच दिपक दुबे,मनीषा चौहान, रोशनी चौहान, वंशिका चौहान, सहित चयनित खिलाड़ी जांजगीर से कु अंजली थवाईत गरियाबंद टेमन नेताम, राजकुमार नेताम,जांजगीर से वेदांत पूरी गोस्वामी, शिवम सिंह, मेहुल शर्मा, पीयूष साहू, वियान शर्मा, युवराज यादव, ध्रुव पटेल, रुद्र पटेल,बिलासपुर से कान्हा गुप्ता, उत्कर्ष सारथी, सक्षम दुबे, आर्या दुबे, प्रभात यादव, शिवराज सिंह, सूर्यकांत मिश्रा, जांजगीर से संस्कार पाण्डेय सहित खेल प्रेमी एवं अभिभावक उपस्थित रहे.