महासमुंद: भर्ती प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ी से अभियार्थी नराज: अमित सिन्हा
महासमुंद: हाल ही में जिला खनिज न्यास द्वारा संविदा भर्ती निकाला गया था अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्र नेता अमित सिन्हा ने बताया कि प्रशासन की वेबसाइट से अभियार्थी द्वारा संविदा भर्ती के लिए एक पोस्ट के लिए लिस्ट चेक कर रहे थे जिसने एक अभियार्थी ऐसा मिला जिनका कुछ फॉम अपूर्ण होने के बाद भी उन्हें पात्र घोसित किया गया है
भर्ती प्रक्रिया में बैक डोर से नौकरी लगवाने की तरीका समझे या और कुछ जिला खनीज न्यास मद से निकला विकास सहायक की 1 पद के लिए 179 अभ्यार्थी द्वारा फॉम भरा गया था जिसमें 26 नंबर की एक अभ्यार्थी द्वारा नहीं माता -पिता का नाम नही जेंडर, डोमेसाइल, emoloyement रजिस्ट्रेशन एक्सपायरी डाला गया और इनका 10-12-कॉलेज में इनका प्रतिशत देख लीजिये टॉप छात्र बता कर इन्हे पात्र कैसे कर दिया गया अगर ये सब रिक्त है तो इन्हे अपात्र बता कर रिमार्क में गलतियां बताना था! आखिर इन्हे पात्र कैसे कर दिया गया! इसे गलती समझे या बैक डोर से नौकरी लगाने का तरीका आप यह सभी pdf महासमुन्द प्रशासन की वेबसाइट में देख सकते है!