खेल

आज का पंजाब-राजस्थान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

आज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमों के बीच खेला जाना है।ये मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से पंजाब के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादविंद्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। एक तरफ है राजस्थान रॉयल्स की टीम जो इस आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद शीर्ष टीम बनी हुई है, वहीं पंजाब किंग्स की टीम आठवें पायदान पर है।

आज होने वाले मुकाबले में मेजबान पंजाब किंग्स टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में होगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई करेंगे भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) जो इस समय शानदार लय में भी हैं।

आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं मौजूदा आईपीएल सीजन में इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है। अब तक पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन में 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें वे सिर्फ 2 मैच जीतने में सफल हुए हैं और 3 मैच गंवाए हैं। इसके साथ ही वो 4 अंकों के साथ अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में 8वें नंबर पर हैं।

जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम धमाकेदार टी20 क्रिकेट खेलने के बाद 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। हालांकि लगातार चार जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ गंवा दिया था। अब आपको बताते हैं कि जब आज पंजाब और राजस्थान की टीमें आमने-सामने होंगी तो पिच रिपोर्ट कैसी होगी और आज कैसा होगा मुल्लांपुर के मौसम का हाल।

पंजाब किंग्स-राजस्थान रॉयल्स मैच की पिच रिपोर्ट 
आईपीएल 2024 में पंजाब और राजस्थान की टीमों के बीच आज होने वाला मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर में महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यहां की पिच की बात करें तो अब तक ये विकेट काफी तेज नजर आई है और इसमें उछाल भी काफी है। ये बेशक आईपीएल टूर्नामेंट से जुड़ा एक नया क्रिकेट ग्राउंड है लेकिन यहां भी बल्लेबाजों ने अपना दबदबा कायम कर लिया है।

यहां हुए पिछले दो मैच तो इसी बात की गवाही देते हैं। यहां दिल्ली-पंजाब के बीच हुए पहले मैच में पंजाब ने दिल्ली द्वारा दिए गए 175 रनों का टारगेट को हासिल करके 4 विकेट से जीत हासिल की। वहीं दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 183 रनों का विशाल लक्ष्य दे दिया लेकिन पंजाब के बल्लेबाज रोमांचक मैच के अंत में सिर्फ 2 रन से चूक गए। कुल मिलाकर इस पिच पर आज फिर बल्लेबाजों का जलवा फिर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को भी यहां खूब विकेट मिल सकते हैं।

आज कैसा है मुल्लांपुर का मौसम?
पंजाब में मोहाली के करीब मौजूदा मुल्लांपुर में आज पंजाब-राजस्थान मैच होना है, तो यहां के मौसम की चर्चा भी कर लेते हैं। मुल्लांपुर में आज दिन में थोड़ी देर धूप निकल सकती है लेकिन अधिकतर समय यहां बादल छाए रहने का अनुमान है। इसके साथ ही 10 प्रतिशत बारिश होने का भी अनुमान जताया गया है। उम्मीद यही कर सकते हैं कि इतनी बारिश ना हो कि मैच में ज्यादा देर के लिए बाधा आए। यहां उमस इतनी नहीं होगी कि गेंदबाजों और फील्डरों को परेशानी हो। तापमान की बात करें तो मुल्लांपुर में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।

पंजाब और राजस्थान की टीमें
पंजाब किंग्स टीम: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइडे, हरप्रीत भाटिया , विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, राइली रूसो, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार और राहुल चाहर।

राजस्थान रॉयल्स टीम: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर और नवदीप सैनी।

Back to top button