कुरूद विधानसभा के अनेकों ग्रामों में हुआ रूपकुमारी चौधरी का भव्य स्वागत
महासमुन्द लोकसभा की प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी का आज कुरूद विधानसभा में हुआ विभिन्न ग्रामों में भव्य स्वागत एवं जनसंपर्क हुआ जिसमे विशेष रूप से उपस्थित हुए।
रुपकुमारी चौधरी ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व की सबसे लोकप्रिय नेता देश की यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है। तथा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से श्रीमती रुप कुमारी चौधरी ही प्रत्याशी नही है बल्कि प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा का प्रत्याशी है। हमारा एक ही प्रत्याशी है वो है भाजपा का कमल निशान। हम सबको को कमल फूल में बटन दबाकर अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूर्ण करना है ।
इस अवसर पर जागृति साहू, रश्मि साहू, भूपेंद्र सिन्हा, कमलेश चंद्राकर आई टी सेल, सुरेंद्र जोशी, कोमल शुक्ला, ( शक्ति केंद्र प्रभारी ) आशीष पटेल, उर्वशी जितेंद्र बांधेकर, प्रेमलाल साहू, किशोर कुर्रे, हरिशचंद जांगड़े, तिलक भारती, पावस चंद्राकर, गुलशन भैय्या, दीपक चंद्राकर, हेमराज भार्गव, चोवा राम सिन्हा, आदर्श चंद्राकर दीपक साहू टेकराम साहू, निर्मल चंद्राकर हिमांशु साहू ईश्वरी साहू घनश्याम धनेश्वरी निर्मल पूरन साहू उपस्थित हुए।