रूपकुमारी चौधरी कल दाखिल करेंगी नामांकन,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , प्रदेश भाजपा प्रभारी नितिन नहीं , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित कई दिग्गज होंगे शामिल
महासमुंद। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के की तीन सीटों के लिए नामांकन शुरू हो गया है इसी कड़ी में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी कल 3 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी इस अवसर पर छग के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा के साथ प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे ।
भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी बुधवार को महासमुंद लोकसभा की आठों विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आम जनता के साथ विशाल रैली निकालते हुए शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल करेंगी । इसके पहले
शहर के हाई स्कूल मैदान में विशाल जनसभा आयोजित की गई है ततपश्चात हाई स्कूल मैदान से पैदल रैली के रूप में पंद्रह हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओ के साथ छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और वरिष्ठ नेतागण खुली गाड़ी में सवार होंगे उनकी अगुवानी युवा मोर्चा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता, दुर्गा वाहिनी की बहनों के साथ नर्तक दल करेगा । नामांकन रैली मुख्य सड़क से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेगी, जहां विभिन्न स्थानों पर अलग अलग सामाजिक संगठन, राइस मिल संगठन के साथ साथ आम जनमानस स्वागत करेंगे ।
यह नामांकन रैली ऐतिहासिक व भव्य होगी । जिसमें लोकसभा क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ता, सहित आम जनता शामिल होंगे ।
जनता के मिलते आशीर्वाद से यह स्पष्ट हो गया है कि महासमुंद लोकसभा में भाजपा की पक्की है । इस बार महासमुंद लोकसभा में भाजपा की जीत ऐतिहासिक होगी ।
इस नामांकन रैली में लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, संजय श्रीवास्तव, रामू रोहरा, भूपेंद्र सवन्नी, चुन्नीलाल साहू, सरला कोसारिया, लक्ष्मी वर्मा, किशोर महानंद, मोतीलाल साहू, भावना बोहरा, शंकरलाल अग्रवाल, संतोष उपाध्याय, संपत अग्रवाल, योगेश्वर राजू सिन्हा, रोहित साहू, संजय शर्मा, राजेश साहू, प्रकाश बैस, जगन्नाथ पाणीग्राही के साथ महासमुंद लोकसभा कोर कमेटी , चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य महासमुंद लोकसभा के आठो विधानसभा के कोर कमेटी व चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य सहित हजारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।