अग्रवाल नर्सिंग होम

4000 से अधिक डायलिसिस व 7 डायलिसिस मशीन के साथ जिले का सबसे बड़ा डायलिसिस यूनिट अग्रवाल नर्सिंग होम बसना

बसना: महासमुन्द जिला व फुलझर क्षेत्र में डायलिसिस की उचित चिकित्सा सेवा उपलब्ध नहीं होने के चलते रायपुर या अन्य जगह जाकर मरीज ईलाज के साथ आवा जाही मे बहुत तकलीफ उठाते हुए धन एवं समय नष्ट करते थे इस बात को ध्यान में रखकर अग्रवाल नर्सिंग होम प्रबंधन ने बीते वर्ष डायलिसिस सेवा का शुभारम्भ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे किया गया था ।

डायलिसिस सेवा का सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने की खुशी मे अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे अस्पताल प्रबंधन द्वारा केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। सभी मरीजों को स्वल्पाहार कराया गया।

अब जिला व क्षेत्र के लोगों को अपने घर-आंगन जैसे माहौल में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बीजू कार्ड से नि:शुल्क डायलिसिस का उचित व किफायती ईलाज प्रतिदिन अग्रवाल नर्सिंग बसना में उपलब्ध हो रहा है । अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक एवं वरिष्ठ सर्जन डा.एन.के. अग्रवाल ने बताया कि, नए पुराने किडनी रोग के मरीज जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता है,उनके लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में प्रतिदिन डायलिसिस की सुविधा आयुष्मान भारत,बीजू कार्ड के तहत नि:शुल्क सेवायें उपलब्ध हो रही है ।

10 वर्षों से अधिक अनुभवी डायलिसिस टेक्निशियन एवं मेडिसिन विशेषज्ञ और नेफ्रोलॉजिस्ट की देखरेख में आई.सी .यू. के साथ प्रतिदिन डायलिसिस की सेवा उपलब्ध है

जरूरतमंद मरीज जब चाहे अपना पंजीयन कराकर डायलिसिस की सेवा ले सकते हैं । मरीजों के लिए नर्गिस होम प्रबंधन की तरफ से नि:शुल्क जलपान की व्यवस्था रहेगी।उन्होंने कहा लोगों का जीवन जीने का सपना दर्द होंगे दूर पूरा होगा अपना

इस दौरान अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक व वरिष्ठ सर्जन डाॅ.एन.के. अग्रवाल,डाॅ.रीता अग्रवाल, विभागीय डाॅ. रविधर , शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ.अमित अग्रवाल, डाॅ.अजय पटेल,डाॅ.अभिषेक अग्रवाल, डाॅ.भारती अग्रवाल, डायलिसिस टेक्नीशियन किशोर प्रधान, डायलिसिस टेक्नीशियन माधुरी प्रधान इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के साथी व नर्सिंग होम के स्टाप उपस्थित थे।

Back to top button